परिचय
आप लोगों में से अधिकतर लोग यही सर्च करते करते रहते हैं कि BEST VIDEO EDITING APP FOR ANDROID या BEST VIDEO EDITING APP FOR FREE। तो आप लोगों को मैं बताने वाला हूं 2021 के BEST VIDEO EDITING APP के बारे में।
1.ADOBE PREMIER RUSH
इसको मैंने पहले नंबर पर इसलिए रखा है क्योंकि इसमें आपको वह सारे फीचर्स मिल जाएंगे जो आपको PC Version में मिलते हैं अगर आप यूट्यूब और या ब्लॉगर हो तो आपके लिए यह सबसे बेस्ट एप्लीकेशन होगा।
इसमें आपको वह सब Features मिल जाएंगे जो एक Editor को चाहिए। इसमें आपको Chroma Key, Key Framing,Tranjection Effect,Colour Grading, Speed Motion,Clip Graphic, Colour Adjustment सब दिए गए हैं। और साथ ही साथ इसमें ऑडियो Edit करने का भी Opction दिया गया है।अगर आपको सिंपल वीडियो एडिट से Pro Level तक की Editing करनी है तो इसे आप एक बार जरूर Try कीजिए।
2.KINEMASTER
आप में से आधे से ज्यादा लोग काइन मास्टर के बारे में तो जानते ही होंगे अगर Video Editing में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला कोई ऐप है तो है KINEMASTER क्योंकि इसके उपयोग करने का तरीका बहुत ही आसान है इसे आप दो-तीन दिन में आसानी से सीख सकते हैं।
SPECIFICATION-
इसमें आपको वह सारे Feactures मिल जाएंगे जो एक Editor को चाहिए,इसमें आपको Chroma Key,Key Framing, Colour Grading,Speed Motion,Clip Graphics, Colour Adjustment, सब दिए गए हैं। इसमें आप किसी टैक्स को आजमा कर एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।
3.POWER DIRECTOR
यह एप्लीकेशन 2020 के वीडियो एडिटर चॉइस वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है इसका इंटरफेस बहुत ही अच्छा है और इजी है इसमें आपको वह सारे इफेक्ट देखने को मिल जाते हैं जो आपको एक नॉर्मल वीडियो एडिटिंग से हाई वीडियो क्वालिटी में चाहिए।
SPECIFICATION-
इसमें आपको Chroma Key की सुविधा स्पीड को कम या अधिक आसानी से किया जा सकता है,Taxt को Add करना सिनेमैटिक लुक देना साथ ही Colour Grading आसानी से कर सकते हैं और इसके Effect Store में जाकर बहुत ढेर सारे Effect को Add कर सकते हैं जो आपको एक वीडियो एडिटिंग में चाहिए होता है।
यह भी पढ़े-
4.ALIGHT MOTION-
इस Application को इसलिए मैंने लिया क्योंकि इसका जो इंटरफ़ेस है वह औरों के मुकाबले उतना हार्ड नहीं है इसको कोई भी आसानी से यूज कर सकता है और एक अच्छा सा वीडियो एडिट कर सकता है।
SPECIFICATION-
इसमें आपको Colour Adjustment का Opction दिया जाता है जो कि एक Video Editior को जरूरी होता है साथ ही साथ Chroma Key का Opction दिया गया है जो औरों के मुकाबले कुछ अच्छा है इसमें आपको बहुत ढेर सारे Stickers,Clip Art दिया गया है इसको आप आसानी से यूज कर सकते हैं साथ ही साथ ही Key Framing भी कर सकते हैं और इसमें कई तरह के Visual Effect दिया गया है जो आप एक टिक टॉक एप की तरह यूज कर सकते हैं।
5.VIVA-CUT PRO-
इस वीडियो एडिटिंग को हमने 5 नंबर पर इसलिए रखा है क्योंकि इसका जो इंटरफेस है वह बहुत आसान है और इसको बहुत आसानी से आप सीख सकते हो औरों के मुकाबले इसमें इतना ज्यादा वीडियो एडिटिंग के ऑप्शन नहीं दिए हैं।
SPECIFICATION-
इसमें आप Multi Level के वीडियो लेयर को ऐड कर सकते हैं और उसके साथ Key Framing कर सकते हैं साथ ही साथ इसमें Chroma Key का Opction भी दिया गया है जिससे आप आसानी से बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Thank for comments