आज मैं आपको Top 7 Free App For Student के बारे में बताऊंगा जो स्टूडेंट को बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
1.ALARMY
आज के समय में छात्रों की सबसे बड़ी परेशानी ये है कि वे सुबह सही समय पर जग नहीं पाते है। जिससे उनकी learning की क्षमता कम हो जाती है।Alarmy एक ऐसा app है। जिसमें आप अलार्म लगाएंगे तो यह आपसे एक question पूछेगा, जब तक आप Question का Answer नहीं बता पाओगे तब तक यह बजता ही रहेगा और जब तक आप Answer बताओगे तब तक आपकी नींद खत्म हो गई होगी।
2.MERITNATION
यह App (meritnation)CBSE और ICSE Board मैं काफी पॉपुलर है। इस ऐप में आपको Class 6th से Class 12th स्टडी मैटेरियल मिल जाएगा। आपको इसी ऐप में NCERT solution, Revision, पिछले साल का पेपर, सीधे Expert से Answer। और साथ ही साथ काफी सारी Books के Solution भी मिल जाएंगे जैसे-R.D. SHARMA,R.S.AGRWAL। और इसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल के ENTRENCE एग्जाम के काफी सारे Answer भी मिल जाएंगे।
3.SOCRATIC
इस App की मदद से आप कितने भी कठिन Question का Answer आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप में आपको Question का फोटो क्लिक करना है और Answer आपको step by step मिल जाएगा।
इसमें आप गणित के अलावा विज्ञान इतिहास और सारे विषयों का Answer प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े-
4.LOOP-HABBIT TRECKER
इस App में आपके दिनचर्या को Track करता है। आप जिस Habbit को Daily करते हो,वह आपकी Strong हो जाती है और जिसको आप नहीं करते हो वह week हो जाती है। जो आपको ग्राफ के रूप में दिखता है। जिसकी मदद से आप अपने दिनचर्या को बरकरार कर सकते हैं।
5.BRAINLY Homework Help &Solver
यह App ग्रुप स्टडी के हिसाब से बनाया गया है इसमें आप अपने Question का Answer किसी और से पूछ सकते हैं। अपने Question का जवाब पा सकते हैं।गणित,इतिहास,बायोलॉजी,अंग्रेजी,रसायन विज्ञान ऐसे ही कई विषयों पर Research तथा गहरी अध्ययन कर सकते हैं।
6.MICROSOFT OFFICE LENSE
इस App की मदद से किसी भी Documents की किसी भी चीज की फोटो ले लेता है चाहे वह किसी भी फॉर्म में क्यों ना हो और साथ ही साथ या फोटो को PDF में Word Document मे PPT के फॉर्म में परिवर्तित कर देता है।
7.BLUE LIGHT FILTER
इस App की मदद से हम मोबाइल से निकलने वाले ब्लू लाइट को नेचुरल लाइट में परिवर्तित कर सकते हैं । अगर आप एक छात्र हैं तो आवश्यक हो जाता है कि हम अपने मस्तिष्क की अच्छे से देखभाल करें। क्योंकि जो हमारे स्मार्टफोन से निकलने वाली नीले कलर की लाइट होती है वह हमारे आंखों और दिमाग पर बुरा असर डालती है।
0 टिप्पणियाँ
Thank for comments